केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते ने दिया विवादित बयान

केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते ने दिया विवादित बयान

भोपाल। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे अच्छी सड़कों की तुलना 'हेमा मालिनी के गाल' से करते हुए सुने जा रहे हैं।

राज्य से सांसद कुलस्ते का यह वीडियो डिंडोरी जिले का बताया जा रहा है, जब वे ग्रामीण अंचल में पहुंचे। वे वहां मौजूद लोगों से कह रहे हैं कि गांव में सड़कें तो 'हेमा मालिनी के गाल' की तरह बना दी गयी हैं, लेकिन गांव में पानी नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कुलस्ते के बयान पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे अपने मंत्री को समझाएं। उन्हें इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए।

भाजपा सांसद को इस बयान के कारण सोशल मीडिया में काफी आलोचनाएं झेलना पड़ रही हैं। लोग उनके बयान को महिला विरोधी करार देते हुए उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी ही पार्टी की सांसद का नाम लेकर कह रहे हैं कि सड़कें तो बना दीं हेमा मालिनी के गालों जैसी लेकिन पीने का पानी नहीं है।


epmty
epmty
Top