उद्धव ठाकरे का नितिन गडकरी को MVA से इलेक्शन लड़ने का ऑफर

उद्धव ठाकरे का नितिन गडकरी को MVA से इलेक्शन लड़ने का ऑफर

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को महा विकास अघाडी से इलेक्शन लड़ने का ऑफर देते हुए कहा है कि आप प्रभावशाली नेता है, इसलिए दिल्ली के सामने बिल्कुल मत झुकिए।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को महा विकास अघाड़ी के कैंडिडेट के तौर पर इलेक्शन लड़ने का ऑफर दिया है।

उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में कृपा शंकर सिंह जैसों के नाम है लेकिन महाराष्ट्र में जिसने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया है और देश में सड़कों का जाल फैलाया है उस परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं है।

उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को सलाह दी है कि आप महा विकास अघाड़ी के कैंडिडेट के तौर पर इलेक्शन लडिये और दिल्ली के सामने बिल्कुल मत झुकिए है।

उधर उद्धव ठाकरे की ओर से दिए गए इस ऑफर की खिल्ली उड़ाते हुए अपने जवाब में महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी का खुद बैंड बजा पड़ा है। उनका नितिन गडकरी को ऑफर देना बेहद हास्यास्पद है।

epmty
epmty
Top