भाजपा को झटका देकर उद्धव ठाकरे ने जीती महाराष्ट्र में पहली लड़ाई

भाजपा को झटका देकर उद्धव ठाकरे ने जीती महाराष्ट्र में पहली लड़ाई

मुंबई। कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने वाले उद्धव ठाकरे को शिवसेना में हुई बगावत के बाद राज्य में ग्राम पंचायतों के लिए हुए आम चुनाव ने एक बार फिर से काफी दिनों बाद खुश होने का मौका दिया है। वोटों की गिनती शुरू होने के बाद सामने आए शुरुआती रुझानों में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने सोलापुर जनपद की 2 ग्राम पंचायतों में भाजपा को झटका देते हुए जीत हासिल की है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र में 15 जनपदों की 238 ग्राम पंचायतों में हुए आम चुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए है। वोटों की गिनती का काम अभी जारी है। अभी तक आये परिणामों में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने सोलापुर जनपद की 2 ग्राम पंचायतों के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए जीत हासिल की है। सोलापुर की चिंचपुर ग्राम पंचायत में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल करते हुए पार्टी मुखिया को खुश होने का मौका दिया है। यहां शिवसेना के सात में 7 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

उधर दक्षिण सोलापुर तालुका की मंगोड़ी ग्राम पंचायत में भाजपा के सुभाष देशमुख को एक बड़ा झटका लगा है। इस ग्राम पंचायत में पिछले 15 साल से सुभाष देशमुख का गुट अपना कब्जा जमाए हुए था। इस साल हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में 6 में से केवल एक सीट सुभाष देशमुख का प्रत्याशी जीत पाया है।

epmty
epmty
Top