पूर्व विधायक समेत दो बसपा से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे लिप्त

पूर्व विधायक समेत दो बसपा से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे लिप्त
  • whatsapp
  • Telegram

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले की तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी विधायक रहे रमेश कुमार गौतम और हलधरमऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

बसपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कनौजिया ने मंगलवार को बताया कि पूर्व विधायक रमेश गौतम एवं मसूद आलम खां को पार्टी में घोर अनुशासनहीनता के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पार्टी हाईकमान के निर्देश पर बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद बदलाव न किये जाने के कारण दल व संगठन हित में दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top