चाचा को साधने की कोशिश- शिवपाल पर डोरे डालने पहुंचे डिंपल अखिलेश

चाचा को साधने की कोशिश- शिवपाल पर डोरे डालने पहुंचे डिंपल अखिलेश

इटावा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव में पत्नी डिंपल की जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा मुखिया द्वारा अब चाचा शिवपाल पर डोरे डालने शुरू कर दिए गए है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाई गई पूर्व सांसद डिंपल यादव की जीत के लिये चाचा की अहमियत को देखते हुए अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवपाल यादव से मिलने के लिए उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे हैं।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव जो मैनपुरी लोकसभा सीट के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनाई गई है को साथ लेकर सैफई पहुंचे हैं। पति पत्नी ने सैफई पहुंचकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है।

अखिलेश यादव के साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी शिवपाल सिंह यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी घर में प्रवेश नहीं मिला। माना जा रहा है कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर शिवपाल सिंह यादव की अहमियत को देखते हुए उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव तथा धर्मेंद्र यादव के साथ उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने इस दौरान ली गई एक फोटो भी ट्विटर पर साझा की है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की ओर से मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव की अहमियत को देखते हुए उन्हें डिंपल की कमान संभालने के लिए मैदान में लाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top