लालू परिवार पर फिर आया संकट- जगह-जगह CBI के छापे

लालू परिवार पर फिर आया संकट- जगह-जगह CBI के छापे

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर एक बार फिर से चौतरफा आफत की बदली घिर गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार के राजधानी दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई ने घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही शुरू की है। लालू यादव के रेल मंत्री रहते समय हुई रेलवे भर्ती बोर्ड में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार एक बार फिर से सीबीआई की छापामार कार्रवाई की जद में आ गया है। लालू यादव के रेलवे मंत्री रहते समय हुई रेलवे भर्ती बोर्ड में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की ओर से लालू यादव, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर जबरदस्त छापामार कार्यवाही की जा रही है।

उधर पटना में सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की छापामार कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसके विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उधर छापे के दौरान सीबीआई के अफसरों ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को एक पेड़ के नीचे बैठा दिया है और उन्हें वही आराम से बैठे रहने के लिए कहा गया है।

इससे पहले पटना में सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंची थी। टीम में महिला और पुरुष दोनों अधिकारी शामिल है। सीबीआई की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर किसी को भी आने जाने से रोक दिया गया है। फिलहाल टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

epmty
epmty
Top