खाली पड़े स्तंभ पर शीघ्र लगे तिरंगा - गौरव जैन

खाली पड़े स्तंभ पर शीघ्र लगे तिरंगा - गौरव जैन

मुज़फ्फरनगर। आज दिनांक 10/8/2022 को समाजवादी पार्टी द्वारा शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रध्वज फहराने के कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता लोहिया वाहिनी व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रहे गौरव जैन के निवास स्थान पर तिरंगा झंडा फहराया गया। जहां गौरव जैन के साथ समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व व्यापारी नेता सुमित खेड़ा भी साथ में मौजूद रहे।

गौरव जैन ने कहा कि राष्ट्र ध्वज फहराने का कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2022 तक इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों पर किया जाता रहेगा। वहीं तमाम समाजवादी कार्यकर्ता भी बड़े जोशो के साथ राष्ट्रध्वज अपने घरों पर फहराने का कार्य कर रहे हैं। आज जहां एक और भाजपा की सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से ऊंचे स्तंभ लगाकर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का काम तमाम जनपदों में किया गया था, परंतु मुजफ्फरनगर गवर्नमेंट ग्राउंड में जाकर आप देखेंगे तो महीनों से वह स्तंभ तिरंगे झंडे की प्रतीक्षा कर रहा है। जहां एक और तिरंगे का अपमान भारतीय जनता पार्टी सरकार कर रही है वहीं दूसरी ओर जनता की गाढ़ी कमाई भी भाजपा सरकार द्वारा बर्बाद कर दी गई है। शीघ्र ही प्रशासन द्वारा झंडा नहीं फहराया गया तो समाजवादी लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे।

सुमित खेड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन बान शान है व हमारे पूर्व समाजवादी नेताओं ने इस तिरंगे की शान को बनाए रखने के लिए अनेकों कुर्बानियां दी हैं। अगस्त क्रांति दिवस , एक ऐसा दिवस है जब हम अपने देश के वीर शहीदों को याद कर सकते हैं व हम समाजवादी लगातार देश के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे।

epmty
epmty
Top