यूपी में तबादला नीति को मंजूरी, 15 से 30 जून तक चलेगी तबादला एक्सप्रेस

यूपी में तबादला नीति को मंजूरी, 15 से 30 जून तक चलेगी तबादला एक्सप्रेस

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति-2022 को मंजूरी देते हुए 15 जून से लेकर 30 जून तक पर प्रदेश भर में कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति-2022 को मंजूरी देते हुए 15 जून से लेकर 30 जून तक पर प्रदेश भर में कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। सरकार की इस नीति के अंतर्गत इस साल कम से कम 200000 कर्मचारियों का तबादला हो सकता है।

मंगलवार को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी गई है। इस नीति के तहत अब 15 से 30 जून तक राज्य कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश में पुलिस के 40000 पदों पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में उच्च शिक्षा, कृषि, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति समेत विभिन्न विभागों के तकरीबन डेढ़ दर्जन से भी अधिक प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की 12 मई को प्रदेश सरकार की ओर से कुछ प्रतिबंधों के साथ सभी तरह के तबादलों पर रोक लगा दी गई थी। वर्ष 2020 एवं 2021 में कोविड-19 की वजह से कर्मचारियों के तबादले नहीं हो पाए थे। उसी समय से कर्मचारी नई तबादला नीति का इंतजार कर रहे थे।

epmty
epmty
Top