अतुल की पंचायत में जा रही ट्रैक्टर ट्रालियां रोकी- पुलिस से तीखी नोंकझोंक

अतुल की पंचायत में जा रही ट्रैक्टर ट्रालियां रोकी- पुलिस से तीखी नोंकझोंक

मेरठ। महानगर के न्यूटिमा अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों से लूट-खसोट के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों को शहर के बाहर ही पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। कई स्थानों पर पुलिस के साथ अतुल के समर्थकों की नोक झोंक भी हुई है।

सोमवार को मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल समेत निजी हॉस्पिटलों के बिलों के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान की ओर से किया जा रहा आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी रहा है।

अतुल प्रधान के समर्थन में कमिश्नरी चौक पर आज आयोजित की जाने वाली पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्रालियों को महानगर के बाहर ही रोके जाने से कई स्थानों पर समर्थकों की पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुई है।

अतुल प्रधान की इस महा पंचायत में शामिल होने के लिए किसान संगठनों के अलावा व्यापारी संगठन और विपक्ष के राजनीतिक लोग भी पहुंच रहे हैं।

इस बीच पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि पूरी समाजवादी पार्टी आमरण अनशन पर बैठे सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान के साथ है। क्योंकि उन्होंने जनहित का मुद्दा उठाया है और हॉस्पिटलों द्वारा की जा रही लूट खसोट से लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है।

खुफिया विभाग भी इस पंचायत को लेकर अलर्ट मोड पर है। उधर जानकारी मिल रही है कि दोपहर के समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी पंचायत स्थल पर पहुंच गए हैं।

epmty
epmty
Top