कैराना सीट पर नाहिद और मृंगाका के बीच कड़ी टक्कर- देखें अन्य सीट की हालत

कैराना सीट पर नाहिद और मृंगाका के बीच कड़ी टक्कर- देखें अन्य सीट की हालत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में आज मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। शामली की थानाभवन विधानसभा सीट पर 10 राउंड के बाद 32279 वोट भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा और रालोद प्रत्याशी अशरफ अली को 41280 वोट मिली। गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली 9001 वोटों से आगे चल रहे हैं। 9 राउंड के बाद शामली सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल 16147 वोटों से आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 403 सीटों पर रुझान सामने आया है। इनमें से 269 सीटों पर बीजेपी, 126 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 6 सीटों पर बसपा, 3 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीट पर अन्य आगे हैं। 16 राउंड के बाद शामली की कैराना विधानसभा सीट पर नाहिद हसन 9691 वोटों से आगे चल रहे हैं।

epmty
epmty
Top