पैर छूकर लिया था BJP महासचिव का आशीर्वाद- कांग्रेस ने बनाया कैंडिडेट

पैर छूकर लिया था BJP महासचिव का आशीर्वाद- कांग्रेस ने बनाया कैंडिडेट

इंदौर। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का टिकट पाने के लिए जिस नेता ने भाजपा महासचिव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। अब उन्हें कांग्रेस ने इलेक्शन लड़ने के लिए अपना कैंडिडेट बना दिया है। लिस्ट में नाम आने के बाद अब नेता जी के भाजपा महासचिव के प्रति सुर बदल गए हैं और उन्होंने उनके ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी है।

रविवार को शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने वाले संजय शुक्ला का नाम भी शामिल है।

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ अब संजय शुक्ला को इंदौर प्रथम विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम आने के बाद अब संजय शुक्ला के भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के प्रति सुर बदल गए हैं।

पिछले दिनों शुक्ला ने विजय वर्गीय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। अब उन्होंने एक साथ भाजपा महासचिव के ऊपर आरोपों की बौछार कर दी है। कांग्रेस के उम्मीदवार बने संजय शुक्ला ने भाजपा महासचिव का नाम लिए बगैर कहा है कि इस इलेक्शन में एक तरफ धन दौलत, गुंडे वाले और जनता से लूटे गए पैसे वाले हैं और दूसरी तरफ समाजसेवी और उनका बेटा है। उन्होंने कहा है कि यह चुनाव गुुडों एवं समाजसेवी बेटे के बीच है।

epmty
epmty
Top