महापंचायत- कल जीआईसी मैदान में जुटेंगे राजनीति के दिग्गज

महापंचायत- कल जीआईसी मैदान में जुटेंगे राजनीति के दिग्गज
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई हिंसा के बाद प्रशासन द्वारा गाजीपुर में चल रहे धरने को जबरिया उठाएं जाने की कोशिशों के बीच तेजी के साथ घटे घटनाचक्र के बाद भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रवार को शहर के जीआईसी मैदान में किसानों की महापंचायत का ऐलान कर दिया है। उधर कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद चौधरी हरेंद्र मलिक व पूर्व विधायक पंकज मलिक भी खुलकर भाकियू के साथ आ गए हैं।

बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के यूपी गेट पर गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू के पिछले 62 दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कराने की प्रशासन द्वारा जैसे ही कोशिश की गई तो तेजी के साथ घटनाचक्र घूमने लगा। उधर गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा फोर्स जुटाकर भाकियू के धरने को उठाने की तैयारी की जा रही थी। तो भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने भाकियू की राजधानी सिसौली में किसानों की पंचायत बुला ली। काफी समय के विचार विमर्श के बाद भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने गाजीपुर में चल रहे किसानों के धरने को समाप्त करने की घोषणा कर डाली। उधर भाकियू के धरने को जबरिया उठाए जाने के विरोध में गाजीपुर में धरना स्थल पर फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच अपने विरोध के स्वर बुलंद करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने धरने को समाप्त न करने का ऐलान कर दिया और मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए उन्होंने सरकार पर दमन चक्र अपनाकर किसानों को बदनाम करने और धरने को जबरिया समाप्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने धरना स्थल पर उठने से इंकार करते हुए कहा कि यदि किसानों के मान सम्मान को कुचलने की कोशिश की गई तो मैं यहीं पर जान दे दूंगा। उन्होंने किसानों के घर से पानी ना आने तक प्यासे ही रहने की घोषणा कर डाली। इस घटना चक्र के बाद भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के स्वर भी उग्र हो गए और उन्होंने आनन-फानन में दोबारा से सिसौली में किसानों की पंचायत बुलाते हुए शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसानों की महापंचायत बुलाने की घोषणा कर डाली। उधर कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद चौधरी हरेंद्र मलिक भी खुलकर भाकियू और किसानों के साथ आ गए हैं। ,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने अभी घोषणा की हैं कि वह किसानों की इस लड़ाई में चौधरी राकेश टिकैत व किसानों के साथ है। उधर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने अभी अभी कहा है कि हम भाकियू, चौधरी नरेश टिकैत और चौधरी राकेश टिकैत के साथ हैं। मैं सबसे पहले एक किसान हूं और भारतीय किसान यूनियन जो भी निर्णय लेकर रणनीति की घोषणा करती हैं उसमें पूरा साथ दिया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top