रिहाई के बाद थाने पर डटे TMC सांसद- केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों....

रिहाई के बाद थाने पर डटे TMC सांसद- केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों....

नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते समय गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के सांसद रिहाई के बाद अब पुलिस स्टेशन के बाहर डट गए हैं। सांसदों की मांग है कि चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, एन आई ए एवं आयकर विभाग के डायरेक्टर्स को तुरंत हटाया जाए।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली का मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन सांसदों के हंगामे का मैदान बना हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं विधायक मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

बीते दिन इलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करते समय इन सांसदों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन देर रात इन सभी सांसदों को रिहा कर दिया गया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद अब मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, एनआईए एवं इनकम टैक्स के डायरेक्टर्स को तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का समर्थन करते हुए कहा है कि चुनाव की उद्घोषणा हो चुकी है तथा कोड आफ कंडक्ट भी लागू हो चुका है। लेकिन विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यवाही जारी है। यह सब सोची समझी योजना के अंतर्गत जानबूझकर किया जा रहा है, जिससे विपक्षी दलों के नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यवाही में फंसे रहे और वह लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए माहौल बनाने हेतु प्रचार प्रसार नहीं कर सके।

epmty
epmty
Top