चुनाव आयोग के बाहर TMC सांसदों का धरना- बोले ED CBI चीफ को हटायें

चुनाव आयोग के बाहर TMC सांसदों का धरना- बोले ED CBI चीफ को हटायें

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों का भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुरुपयोग किए जाने की शिकायत करने के लिए पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के तकरीबन दर्जन भर सांसद इलेक्शन कमीशन के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं।

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 की गतिविधियों में गर्माहट लाते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग की शिकायत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के तकरीबन दर्जन भर सांसद इलेक्शन कमीशन के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। धरना देने वालों में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद शामिल है।

बताया जा रहा है कि इलेक्शन कमीशन के बाहर धरना देकर बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने चुनाव आयोग से मांग उठाई थी कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के चीफ को उनके पदों से हटाया जाए। क्योंकि सरकार के इशारे पर सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय एवं एनआईए का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसलिए तीनों केंद्रीय जांच एजेंसियों के मुखियाओं पर कार्यवाही की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top