TMC नेता के बयान से मचा बवाल- लवली ने डॉक्टर को बताया कसाई

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप एवं मर्डर की वारदात के बाद देश भर के लोगों के निशाने पर आई ममता बनर्जी की पार्टी की नेता द्वारा दिए गए बयान से बवाल खड़ा हो गया। ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टर को कसाई बताने से अब विपक्ष ने एक बार फिर से सरकार को निशाने पर ले लिया है।
मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता एवं विधायक लवली मैत्रा ने राज्य में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की वारदात के खिलाफ आंदोलन कर रहे डॉक्टर को कसाई करार दिया है।
तृणमूल कांग्रेस की नेता की ओर से डॉक्टर को लेकर दिए गए इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अपनी पार्टी की नेता लवली मैत्रा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे बर्खास्त करेगी या आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की तरह उसे भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के साथ शहजाद पूनावाला ने लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस की विधायक लवली मैत्रा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की तुलना कसाई से की है। डॉक्टरों को लेकर अपने विचार व्यक्त करने वाली तृणमूल कांग्रेस की विधायक कोलकाता पुलिस के आईएएस आईपीएस की पत्नी भी है जो डॉक्टर को नोटिस और समन जारी कर रहे हैं।
उन्होंने पूछा है कि प्रदर्शनकारी डॉक्टर के खिलाफ आखिर सरकार और उसके कारिंदों तथा नेताओं को नफरत क्यों है? सिर्फ इसलिए कि वह ममता सरकार और उसकी पुलिस को रेप और मर्डर की घटनाओं को लेकर जवाबदेह ठहरा रहे हैं।