TMC का एक और विकेट गिरा-एक्ट्रेस से नेता बनी सचिव ने दिया इस्तीफा

कोलकाता। लोकसभा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों के साथ पंगा करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विकेट इलेक्शन से पहले ही गिरने लगे हैं। जिन लोगों को ममता बनर्जी की पार्टी ने टिकट नहीं दिया है वह तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते एक्ट्रेस से नेता बने सयंतिका बनर्जी ने पार्टी के राज्य सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।
सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश सचिव सयंतिका बनर्जी ने पद से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के पास भेज दिया है।हाल ही में टीएमसी के कई नेता पार्टी को टाटा बाय-बाय कह चुके हैं, जिनमें अब एक्ट्रेस से नेता बनी सयंतिका बनर्जी भी शामिल हो गई है।
जानकारी मिल रही है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में सयंतिका बनर्जी को जब ढूंढे से भी अपना नाम नहीं मिला तो उन्होंने राज्य तृणमूल कांग्रेस के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया।रविवार की देर रात दिए गए इस्तीफे को लेकर सयंतिका बनर्जी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।लेकिन इस्तीफे की बात सामने आते ही राज्य की राजनीति में खलबली मच गई है।