जिनके परिवार नहीं वह परिवार के बारे में क्या जाने: डिंपल यादव

जिनके परिवार नहीं वह परिवार के बारे में क्या जाने: डिंपल यादव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले की गोण्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में शनिवार को रोडशो कर रही सपा नेत्री सांसद डिम्पल यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेताओं पर जमकर प्रहार किया।

उन्होंने कहा जिनका परिवार नही वो परिवार के बारे में क्या जाने , जिनका परिवार नही वो परिवार का दर्द क्या जाने, जिनके परिवार नही वो रिश्ते के बारे में क्या जाने । जिनके परिवार नही वो परिवार की जिम्मेदारी नही जानते ।

डिम्पल ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो रिश्ते निभाना जानती है। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो जिम्मेदारी निभाना जानती है, 2024 के चुनाव में बदलाव व परिवर्तन की चल रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top