गुंडागर्दी करने वाले चुनाव के समय मांग रहे है सबका साथ: अखिलेश

गुंडागर्दी करने वाले चुनाव के समय मांग रहे है सबका साथ: अखिलेश

कन्नौज। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में गुंडागर्दी और पिछड़े दलित वर्ग के शोषण करने वाले लोग चुनाव के समय सबका साथ मांग रहे हैं। जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना है और विकास की राजनीति करने वाली सपा को चुनना है।

जिले के तिर्वा व छिबरामऊ में बुधवार को आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये अखिलेश ने कहा " यहां की जनता ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव), मुझे और मेरी पत्नी डिंपल यादव को जिताकर संसद पहुंचाया है। इस बार पुनः जनता हमारा साथ देने को तैयार है। "

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। कन्नौज में सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों को रोक दिया गया। भाजपा में जितना बड़ा नेता है वह उतना बड़ा झूठ बोलता है। कोरोना में बहुत सारे लोगों की जान चली गई, लोग आक्सीजन के लिए तड़पते रहे लेकिन बाबा मुख्यमंत्री इस बात को मानने को तैयार नहीं है। जिनके परिवार नहीं है वह आपका और हमारा दुख दर्द नहीं समझ सकते हैं।

सपा अध्यक्ष ने चेतावनी भरे लहजे में कहा " अगर भाजपा वाले आ गए तो नौकरी रोजगार छीन लेंगे आपका परिवार नहीं पल पाएगा। समाजवादी लोग काम करने वाले लोग हैं। लोगों के जीवन में खुशहाली लाने वाले लोग हैं।"

भाजपा पर कन्नौज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुये कहा " पिछले दिनों हुई छापेमारी में जो पैसा दीवारों में निकला वह हमारी पार्टी से नहीं था। हमारी पार्टी के तो पम्पी जैन है। इनके घर पर इनकम टैक्स की टीम कितने दिन तक रही लेकिन कुछ नहीं निकाल पाए। जब छापा पड़ा था कानपुर वाले के यहॉं कितना रुपया निकला, वह भाजपा का ही आदमी था। "

सपा मुखिया ने कन्नौज सदर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस असीम अरूण को वर्दी वाला लुटेरा कहकर जनता को संदेश दिया। अखिलेश बोले " एक वर्दी उतारकर कन्नौज में आ गए हैं जिन्होंने जिंदगी भर लूटा और वह कन्नौज को लूटने आए हैं। जो वर्दी उतार कर आए हैं इनका नशा उतारकर भेजना है। "

सपा मुखिया ने कन्नौज सदर से अनिल दोहरे, छिबरामऊ से अरविंद यादव व तिर्वा से अनिल पाल को जिताने की अपील की।

वार्ता

epmty
epmty
Top