महासचिव की दो टूक-पार्टी छोड़ने वालों की फिर नहीं होगी वापसी

महासचिव की दो टूक-पार्टी छोड़ने वालों की फिर नहीं होगी वापसी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में पूरी तरह से अपनी जान झोंक चुकी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ तौर पर कह दिया है कि कांग्रेस छोड़ने वाले लोगों की दोबारा से पार्टी के भीतर वापसी नहीं होगी। जब तक वह प्रदेश प्रभारी हैं, तब तक पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले कई नेताओं के कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में चले जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गंभीर रूख अपनाते हुए कहा है कि जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं, उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे कभी नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं उत्तर प्रदेश प्रभारी हूं, तब तक पार्टी छोड़कर अन्य दलों में गए लोगों के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब लड़ना था और हिम्मत चाहिए थी उस समय आप लोग दुम दबाकर भाग गए। आज जो कार्यकर्ता मेरे साथ पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, पार्टी के सभी पदों पर उन्हीं का हक है। पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और फिर उत्तर पूर्व देश के हर कोने में कांग्रेसका यही हाल है दिन-ब-दिन इससे पार्टी कमजोर होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में जो नई कांग्रेस बनाई गई है, उसका भविष्य बहुत अंधकार मय है। अगर पार्टी का ढांचा ही ठीक नहीं होगा तो आपको दिक्कत होगी।

epmty
epmty
Top