यह स्टार प्रचारक करेंगे आम आदमी पार्टी का प्रचार-यह रहेगी रणनीति

यह स्टार प्रचारक करेंगे आम आदमी पार्टी का प्रचार-यह रहेगी रणनीति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में पहली बार सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही आम आदमी पार्टी की ओर से 15 नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर मैदान में उतारा गया है। आगामी सप्ताह से यह स्टार प्रचारक राजधानी लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश की अन्य विधानसभा सीटों के मतदाताओं को रिझाएंगे। प्रत्याशियों ने अपनी अपनी विधानसभाओं में स्टार प्रचारकों को ले जाने के लिए अभी से प्रयास तेज कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही आम आदमी पार्टी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की सूची भेज दी है। अब प्रचार शुरू करने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति का आम आदमी पार्टी की ओर से इंतजार किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, भगवंत मान, इमरान हुसैन, सोमनाथ भारती, राखी बिड़लाम, सुरेंद्र चौधरी, गोपाल राय, नीलम यादव, शकील मलिक, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, विनय पटेल, सोमेंद्र ढाका और वंश राज दुबे को शामिल किया गया है। आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ की सभी सीटों पर इन स्टार प्रचारकों के जनसंपर्क की रूपरेखा तैयार कर रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी स्टार प्रचारक बनाए गए नेता अपनी वीडियो क्लिपिंग पोस्ट कर रहे हैं और उन्होंने विधानसभा वार प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।



epmty
epmty
Top