इस पार्टी ने डाले हथियार उपचुनाव से बनाई दूरी- चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

इस पार्टी ने डाले हथियार उपचुनाव से बनाई दूरी- चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में ठीक-ठाक कामयाबी नहीं मिलने से उदास हुई कांग्रेस ने अब राज्य की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से दूरी बनाते हुए हथियार डाल दिए हैं। कांग्रेस ने इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। उधर राज्य की इन दोनों लोकसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दोनों ही सीटों पर आज प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। उधर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की ओर से भी बीते दिन आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया था।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि राज्य की रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने इन दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। फिलहाल राज्य की इन दोनों लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। उधर बहुजन समाज पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है जबकि आजमगढ़ लोक सभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से गुड्डू जमाली को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया है।

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राजनीतिज्ञों को भी सकते में डाल दिया है।

epmty
epmty
Top