नगर निगम चुनाव में इस दल को मिली भारी कामयाबी- सीटों से भरी झोली

नगर निगम चुनाव में इस दल को मिली भारी कामयाबी- सीटों से भरी झोली

नई दिल्ली। चार नगर निगम के चुनाव की मतगणना में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की ओर तेजी के साथ बढ़ रही है। अभी तक घोषित की गई 41 सीटों में से 24 सीटों पर टीएमसी ने अपना कब्जा कर लिया है। जबकि 10 सीटों पर वह आगे चल रही है, जिसके चलते कहा जा सकता है कि इन सीटों पर भी उसकी जीत सुनिश्चित हो चुकी है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल में 12 फरवरी को हुए मतदान की मतगणना पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच शुरू हुई मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों ने पहले बैलट बॉक्स को खोल कर अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों की गड्डियां बनाई। उसके बाद मतों की गिनती का काम शुरू हुआ। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक चार नगर निगम के लिए हुए चुनाव की इस मतगणना में अभी तक घोषित किए गए। 41 सीटों के चुनाव परिणामों में तृणमूल कांग्रेस ने 24 सीटों पर कब्जा कर लिया है। 10 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदी दलों से आगे होना बताई जा रही है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि इन सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। पार्टी को मिली इस कामयाबी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी मुखिया ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा है कि एक बार फिर जीत। यह मां, माटी और मानुष की जीत है। मैं आसनसोल, विद्यानगर, सिलीगुड़ी और चंदानगर के लोगों को हृदय से बधाई देती हूं। आप सभी लोगों ने टीएमसी पर एक बार फिर से विश्वास जताया है। मैं इसके लिए आभारी हूं। उल्लेखनीय है कि आसनसोल, विद्यानगर, सिलीगुड़ी और चंदानगर में 12 फरवरी को चुनाव हुए थे। अभी तक घोषित हो चुके परिणामों की बात करें तो आसनसोल में टीएमसी को 43, सीपीआईएम को दो, भाजपा को 3 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत दर्ज हुई है। सिलीगुड़ी में मेयर रहे अशोक भट्टाचार्य जी भी चुनाव हार गए हैं। वह लेफ्ट के जाने-माने नेता है।

epmty
epmty
Top