मुजफ्फरनगर के इस पूर्व एमएलए पर परिवार समेत मुकदमा-मचा हडकंप

मुजफ्फरनगर के इस पूर्व एमएलए पर परिवार समेत मुकदमा-मचा हडकंप

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक एवं उनकी पत्नी तथा बेटे एवं बेटियों समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से राजनीतिक हल्कों में हड़कंप मच गया है। पूर्व एमएलए और उसके परिवार पर यह मुकदमा दामाद की ओर से दर्ज कराया गया है।

दरअसल आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग श्याम विहार कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह आरपीएसएफ में निरीक्षक के पद पर तैनात है और वर्ष 2020 की 16 जून को उसकी शादी जानसठ विधानसभा सीट के विधायक रहे महावीर सिंह आजाद की बेटी नेहा सिंह के साथ हुई थी।

लेकिन उसकी पत्नी शुरू से ही अपने मायके वालों के असर में थी, जिसके चलते उसने ससुराल में अपना ध्यान केंद्रित रखने की वजह विवादों में लिप्त हो गई। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी। इस दौरान राजेश कुमार से 5000000 रूपये की डिमांड की गई नहीं दिए जाने पर दहेज मारपीट आदि गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पूरे मामले में पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद अदालत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को पूर्व विधायक महावीर सिंह आजाद एवं उनकी पत्नी दयावती, बेटी नेहा सिंह एवं पूनम तथा बेटे आशीष व एक अन्य दामाद जिला पंचायत के बाबू सुरेंद्र कुमार एवं डॉ निरजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।

epmty
epmty
Top