कांग्रेस की यह बड़ी नेता कोरोना से हुई संक्रमित- कई बड़े नेता भी पॉजिटिव

कांग्रेस की यह बड़ी नेता कोरोना से हुई संक्रमित- कई बड़े नेता भी पॉजिटिव

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना के वायरस के संक्रमण का शिकार हो गई है। इनके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने की खबरें प्राप्त हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई अन्य बड़े नेताओं के कोविड-19 की चपेट में आ जाने से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष पिछले मई महीने में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किए गए पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल हुई थी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि कोरोना से संक्रमित हुई सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होना है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के बीच कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबरें मिल रही हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के कई आला नेताओं के कोविड-19 की चपेट में आकर बीमार हो जाने से पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है।

पार्टी के ऐसे नेता और कार्यकर्ता जो राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किए गए पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल हुए थे अब उन्हें अपना परीक्षण कराने की सलाह दी जा रही है ताकि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद वह अपना इलाज कराते हुए आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

epmty
epmty
Top