संगठन में होंगे बड़े फेरबदल-कई महासचिव एवं सचिवों की होगी छुट्टी

संगठन में होंगे बड़े फेरबदल-कई महासचिव एवं सचिवों की होगी छुट्टी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब एवं मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में अब ओवरहालिंग के लिये बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर चल रही है। जिसके अंतर्गत कुछ राज्यों में महासचिव एवं सचिवों की छुट्टी की जा सकती है। अगले 15 दिनों के अंदर किए जाने वाले बड़े बदलावों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में कांग्रेस को मिली हार को लेकर कांग्रेसियों में पैदा हुई हार की टीस अभी तक रह रहकर परेशान कर रही है। पंजाब और उत्तराखंड में जिस तरह से कांग्रेस की हार हुई है उसकी सबसे बड़ी वजह संगठन के भीतर चल रहे आपसी टकराव को ही माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान संगठन को मजबूत करने के स्तर पर नई रणनीति को लेकर काम कर रहा है। इसमें मुख्य रूप से हर राज्य में संगठन के भीतर नेताओं के आपसी टकराव को खत्म करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

चुनावी राज्यों में पंजाब और उत्तराखंड की तरह आपसी टकराव का मामला दोबारा न हो इसके लिए पार्टी के नेताओं को अब एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। मौजूदा समय में कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति को देखा जाए तो शायद ही कोई ऐसा राज्य होगा। जहां कांग्रेस के नेताओं के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई के लिए आपस में ही सिर फुटव्वल ना हो रही हो। इसका सबसे अधिक नुकसान नेताओं के बजाय कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है

epmty
epmty
Top