मुद्दों से भटकाने की होगी लाख कोशिश- लेकिन आपका वोट मुद्दों पर ही- प्रियंका

मुद्दों से भटकाने की होगी लाख कोशिश- लेकिन आपका वोट मुद्दों पर ही- प्रियंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मतदाताओं को मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी, लेकिन मतदाताओं का वोट मुद्दों को लेकर ही ईवीएम मशीन में पड़ेगा। मतदाता अपना वोट डालते समय महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखें और इस तरह के मुद्दों को लेकर अपनी वोट दें।

बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि भाई बहनों को मुद्दों से भटकाने की विपक्षी दलों की ओर से लाख कोशिशें की जाएगी। लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी रोटी, अच्छी शिक्षा एवं सेहत तथा महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी उत्तर प्रदेश की बेहतरी संभव हो सकेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान कर।ें उन्होंने उम्मीद जताई है कि मतदाताओं का वोट मुद्दों पर ही पड़ेगा और रोजगार, शिक्षा, सेहत आदि मुद्दों को लेकर मतदाताओं द्वारा अपने वोट डाले जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया है कि महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर वह अपना वोट करें।


epmty
epmty
Top