सोमांश प्रकाश के निधन से दौड़ी शोक की लहर- तीन बार रहे विधायक

सोमांश प्रकाश के निधन से दौड़ी शोक की लहर- तीन बार रहे विधायक
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश का दिल्ली के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है।

पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश का सोमवार की शाम को दिल्ली के हॉस्पिटल में निधन हो गया। पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश जनपद शामली के अंतिम गांव व मुजफ्फरनगर की सीमा से सटे हुए गांव बाबरी के वासी थे। पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश के पिता के नाम से बाबरी में लाला इन्द्रप्रकाश नाम से इंटर कॉलेज है। गांव बाबरी से आकर मुजफ्फरनगर के नई मंडी में रहे बाबू सोमांश प्रकाश ने गांव बाबरी से अपना पुराना नाता नहीं तोड़ा। हर वर्ष बाबरी में स्थित दुर्गा मंदिर में बाबू सोमांश प्रकाश मेले का उद्घाटन करने जाते थे।

गौरतलब है कि बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस से शामली जनपद के थानाभवन विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे और मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से भी विधायक रहे हैं। हाल ही में भी बाबू सोमांश प्रकाश कांग्रेस में ही थे। बाबू सोमांश प्रकाश की राजनीति में साफ-सुथरी छवि रही और लगातार सक्रिय रहते हुए काम करते रहे। बाबू सोमांश प्रकाश मुजफ्फरनगर में कांग्रेस के 10 वर्ष तक जिलाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने सदैश कांग्रेस के लिये एक सच्चे ईमानदार, जुझारू और अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top