राज्यपाल के बयान को लेकर मचा बवाल-पूर्व सीएम ने उठाई यह मांग

राज्यपाल के बयान को लेकर मचा बवाल-पूर्व सीएम ने उठाई यह मांग

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चौतरफा बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल के ऊपर जानबूझकर मराठी लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है और उन्हें जेल भेजे जाने की मांग उठाई है।

शनिवार को मुंबई में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी को लेकर राज्यपाल के ऊपर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने अपने बयान के चलते मराठी लोगों का अपमान किया है। उन्होंने यह बयान जानबूझकर दिया था। शिवसेना प्रमुख ने कहा है कि राज्यपाल ने अपनी हदों को पार करते हुए उस कुर्सी का भी अपमान किया है जिस पर वह इस समय आसीन हैं।

उन्होंने कहा है कि राज्यपाल ने जिस तरह का बयान दिया है उसके बाद यह निर्धारित किया जाना चाहिए कि उन्हें यहां से वापस भेजना है अथवा जेल। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मराठी लोगों से माफी मांगनी होगी।

epmty
epmty
Top