देश में नही कोयले का कोई अकाल-सब सरकार की मित्रों के लाभ की चाल

देश में नही कोयले का कोई अकाल-सब सरकार की मित्रों के लाभ की चाल

आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि देश में कोयले की कहीं पर भी कोई कमी नहीं है। सब सरकार द्वारा प्रायोजित संकट है जो पीएम द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की नीयत से खड़ा किया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मारो और मुआवजा देने की राजनीति कर रही है। चाहे लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत का मामला हो, चाहे गोरखपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता या इंद्रकांत त्रिपाठी का। यह सब मौत सरकार और उसके गुर्गो की कारगुजारी से ही हुई है।

मंगलवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पर बरसते हुए जमकर अपना निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मारो और मुआवजा देने की राजनीति कर रही है। चाहे लखीमपुर खीरी में गाड़ी चढ़ाकर की गई किसानों की मौत का मामला हो अथवा गोरखपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला हो। सरकार हर जगह तानाशाही करने पर उतारू है। उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों को धरना प्रदर्शन की छूट है, पर आम आदमी पार्टी को सरकार कहीं भी धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं देती है। लखीमपुर खीरी में जाते समय 56 घंटे तक प्रशासन ने हमें रोककर रखा था। आजमगढ़ में भी सभा करने की सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारते हुए चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ़ किया है कि विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ उत्तर प्रदेश में समझौता नहीं करेगी। सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में कहीं पर भी कोयले का संकट नहीं है। पूरे देश में कोयले के स्टॉक में कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब प्रायोजित संकट खड़ा करवा रहे हैं।



epmty
epmty
Top