फिर चला बाबा का बुलडोजर, तीन क्लब हाउस व दो फार्म हाउस ध्वस्त

फिर चला बाबा का बुलडोजर, तीन क्लब हाउस व दो फार्म हाउस ध्वस्त

नोएडा। प्राधिकरण की टीम ने एक बार फिर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर को चलाते हुए 5 फार्म हाउस ध्वस्त करा दिए हैं। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी भी नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ रहे। प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण अमले में पांच जेसीबी मशीनों के अलावा तीन डंपर तथा डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों को शामिल किया गया था। ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही से सरकारी जमीन को घेरकर आलीशान बंगले और फार्म हाउस बनाए बैठे साहूकारों में अब हड़कंप मच गया है।

नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम पांचजेसीबी मशीनों के अलावा तीन डंपर और डेढ़ सौ से भी अधिक कर्मचारियों के अमले को साथ लेकर सेक्टर 135 के गांव नंगली नंगला पहुंची।प्राधिकरण की इस टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ध्वस्तीकरण अभियान को शुरू करते हुए तीन क्लब हाउस तथा दो फार्म हाउस ध्वस्त करा दिए। सरकारी जमीन मुक्त कराओ इस अभियान के दौरान प्राधिकरण की टीम द्वारा तकरीबन 52 करोड़ रुपए कीमत की तकरीबन एक लाख 5000 वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है।

प्राधिकरण के इस अभियान के दौरान फार्म हाउस बनाकर शान के साथ बैठे मालिकों के भीतर हड़कंप मचा रहा और वह अपने फार्म हाउसों की तरफ दौड़ लगाते रहे। कुछ फार्म हाउस के मालिकों ने इस मामले के न्यायालय में होने और न्यायालय में जवाब दाखिल होने तक कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग कही। लेकिन अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की और अपने अभियान को जारी रखा।

epmty
epmty
Top