युवक ने खून से चिट्ठी लिखकर सीएम से त्यागी परिवार के लिए मांगा न्याय

युवक ने खून से चिट्ठी लिखकर सीएम से त्यागी परिवार के लिए मांगा न्याय

हापुड़। त्यागी समाज के एक युवक ने अपने खून से चिट्ठी लिखकर सीएम से श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी और उसके परिवार के लिए न्याय मांगा है।

रविवार को जनपद हापुड़ के तलहेडा के रहने वाले शेखर त्यागी नामक युवक ने भाजपा नेता रहे श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी और उसके परिवार के लिए सीएम को खून से लिखी चिट्ठी में न्याय मांगा है। चिट्ठी में युवक की ओर से लिखा गया है कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी और उसके परिवार के ऊपर हो रहे अत्याचार को बंद करते हुए उन्हें न्याय दिया जाए और इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी अलग हो सके।

गौरतलब है कि नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में जेल भेजे गए भाजपा के पूर्व नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी 26 अगस्त को मेरठ में सीएम के दौरे के दौरान हुए त्यागी समाज के धरने में मौजूद रही थी। मेरठ कमिश्नरी सभागार में सीएम योगी जिस समय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे उस समय अनु त्यागी कमिश्नरी पार्क में त्यागी समाज के साथ धरने में बैठी हुई थी। अनु त्यागी ने इस दौरान अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया था। अनु त्यागी ने मुख्यमंत्री से इस दौरान मिलने का प्रयास भी किया था लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी।

epmty
epmty
Top