शिवसेना के 16 विधायकों पर अयोग्यता की तलवार-अब कानूनी लड़ाई शुरु

शिवसेना के 16 विधायकों पर अयोग्यता की तलवार-अब कानूनी लड़ाई शुरु

मुंबई। महाराष्ट्र के लिए चल रहे राजनैतिक समाधान के बीच शिवसेना की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता में कहा गया है कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र के भीतर जो राजनीतिक परिस्थितियां बनी हुई है। वह अब राजनीतिक लड़ाई नहीं रही है क्योंकि अब कानूनी लड़ाई की शुरुआत करते हुए बागी हुए 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है।

रविवार को शिवसेना की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि महाराष्ट्र के भीतर मौजूदा समय में जो राजनैतिक परिदृश्य बना हुआ है वह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नही रह गई है। बल्कि अब कानूनी लड़ाई भी शिवसेना की ओर से शुरू कर दी गई है। पार्टी के कई विधायक असम के गुवाहाटी में रह रहे हैं। पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत लगभग 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है।

शिवसेना के अधिवक्ता देवदत्त कामत की ओर से कहा गया है कि मैं कानूनी स्थिति के साथ-साथ अयोग्यता की प्रक्रिया के बारे में बताने आया हूं। शिवसेना के 16 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। मीडिया में आ रही खबरों में जो बागियों की ओर से यह बात कही जा रही है कि हमारे पास दो तिहाई बहुमत है इसलिए अयोग्यता का मामला नही बनता है तो जब तक आप अपने विधायकों को दूसरी पार्टी में मर्ज नहीं कर लेते है तब तक डिस्क्वालिफिकेशन लग सकता है।

epmty
epmty
Top