मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता को भाजपा में कराया शामिल

मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता को भाजपा में कराया शामिल

प्रयागराज। चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों में उठापटक जारी है इसी बीच कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के सामने चुनाव लड़ने वाले सपा प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल कराने के बाद प्रयागराज में भाजपा और नंद गोपाल नंदी के बीच ठन गई है।

गौरतलब है कि योगी सरकार में औद्योगिक विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के सामने बीते चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़े रईस चंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया है।

रईस चंद्र शुक्ला की जॉइनिंग के साथ साथ मंत्री और भाजपा के बीच उठापटक का एक और मामला भी है जिसमें भाजपा ने उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा का टिकट काट दिया है। नंद गोपाल नंदी बीते दिनों से सियासत की लड़ाई में फंसे हुए हैं। बीते दिनों भी अतीक अहमद के परिवार ने नंद गोपाल नंदी पर कुछ पैसों को लेकर आरोप लगाए थे। रईस चंद्र शुक्ला के बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं। रईस चंद्र शुक्ला की भाजपा में जॉइनिंग को नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने खिलाफ साजिश बताया।

epmty
epmty
Top