सीएम के नाम बने पार्क पर बवाल-अब उद्घाटन से पीछे खींचे हाथ

सीएम के नाम बने पार्क पर बवाल-अब उद्घाटन से पीछे खींचे हाथ

मुंबई। अपने नाम पर बने पार्क का उद्घाटन करने की तैयारी कर रहे मुख्यमंत्री को जब इस बाबत चौतरफा बवाल खड़ा होने का पता चला तो उन्होंने उद्घाटन करने से अपने पांव पीछे खींच लिए और उद्घाटन में जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया।

दरअसल पुणे में नगर निगम द्वारा मोहम्मद बाडी स्थित एक पार्क का निर्माण किया गया है। स्थानीय नागरिकों की मांग पर शिवसेना के पूर्व पार्षद नाना भंगिरे द्वारा मोहम्मद बाडी में निर्मित कराए गए पार्क का नाम उन्होंने सत्ता बदल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम पर ही रख दिया। शिवसेना के पूर्व पार्षद नाना भंगिरे ने हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के भीतर अपनी एंट्री की थी। जिसके चलते पूर्व पार्षद को शिवसेना की पुणे इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्य में सत्ता में हुए फेरबदल के बाद सीएम के नजदीक जाने के लिये पार्क बनाए जाने के बाद प्रवेश द्वार पर जो बोर्ड लगाया गया था उसके मुताबिक पार्क का नाम एकनाथ शिंदे पार्क लिखा गया था। जैसे ही मुख्यमंत्री के नाम पर पार्क के उद्घाटन की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो तमाम एक्टिविस्ट सक्रिय हो गए और सीएम के नाम पर पार्क का नाम रखे जाने को लेकर विरोध करने लगे। चौतरफा मचे इस बवाल की जानकारी जब सीएम एकनाथ शिंदे को मिली तो उन्होंने पूर्व पार्षद नाना भंगिरे को अपने पास बुलाया और उनसे उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द करने को कहा।

अब नाना भंगिरे ने कहा है कि हमने उद्घाटन समारोह निरस्त कर दिया है। अब हम पार्क के नामकरण का प्रस्ताव पुणे नगर निगम की उद्यान कमेटी के समक्ष रखेंगे। उस समिति की बैठक में ही पार्क के नाम को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top