रिजल्ट से पहले ही सीएम पद के लिए शुरू हुई दौड-नेताओं में सिरफुव्वल

रिजल्ट से पहले ही सीएम पद के लिए शुरू हुई दौड-नेताओं में सिरफुव्वल

नई दिल्ली। मतदाताओं की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए मतदान का नतीजा अभी ईवीएम से निकलकर बाहर भी नहीं आ पाया है, लेकिन सीएम पद के दावेदारों ने अभी से ही हाईकमान के पास दौड़ लगानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पद के दावेदार आलाकमान और केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए खुद की पैरवी को राजधानी दिल्ली की तरफ दौड़ पड़े हैं।


दरअसल विधानसभा के गठन के लिए हिमाचल प्रदेश में इलेक्शन हो चुके हैं। मतदाताओं की ओर से मतदान के दौरान की गई बंपर वोटिंग से कांग्रेस में जीत की आशाएं पूरी तरह से बलवती हो रही है। 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद के साथ ही पार्टी के भीतर अभी से सीएम बनने के लिये घमासान मचना शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार अब आलाकमान और केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली की तरफ दौड़ पड़े हैं, जिससे कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी रख सकें। राजधानी दिल्ली जाने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़, प्रतिपक्ष नेता रहे मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्य रूप से शामिल है। कई अन्य नेता भी ऐसे होना बताए जा रहे हैं जो मुख्यमंत्री बनने की आस में राजधानी दिल्ली कूच कर चुके हैं।

epmty
epmty
Top