युवा शक्ति की क्षमता अपार,अब हो रहे सपने साकार: सुरेश राणा

युवा शक्ति की क्षमता अपार,अब हो रहे सपने साकार: सुरेश राणा
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने आये पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि युवा शक्ति की क्षमता अपार होती है और इब उसके सपने साकार हो रहे हैं।

यहां एल्पाईन कॉलेज ऑफ एजुकेशन जलालाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज यहां छात्र- छात्राओं को टैबलेट में स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि आज देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। शिक्षा, चिकित्सा, योग, औद्योगिक व अन्य क्षेत्रों में हिंदुस्तान लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वही विद्यालय के एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का भी समापन किया।

इस अवसर पर विनय प्रताप सिंह भदौरिया उपजिलाधिकारी शामली, ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, सहित प्रबंधक नितिन गर्ग, विनीत बंसल एवं डायरेक्टर अंकित गर्ग सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top