विधायक दल की बैठक में अब चुना गया नया नेता प्रतिपक्ष

विधायक दल की बैठक में अब चुना गया नया नेता प्रतिपक्ष
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया है। पूर्व में हिमाचल की कमान संभाल चुके जयराम ठाकुर अब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाएंगे।

रविवार को शिमला में विधायक दल की बैठक हुई। मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चयन हुआ है।

मंगल पांडे ने बताया कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया और उनकी देखरेख में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे, भाजपा हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी विधायकों ने एकमत होकर जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना है।

गौरतलब है कि इस दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सतपाल सत्ती व विक्रम ठाकुर का नाम भी चल रहे थे। लेकिन रविवार एक बजे बजे तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई। अब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीते सभी 25 विधायक भी मौजूद थे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top