संसद जाने के लिए ऊंट पर बैठकर निकले सांसद के अरमानों पर फिरा पानी

संसद जाने के लिए ऊंट पर बैठकर निकले सांसद के अरमानों पर फिरा पानी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लोकसभा में ऊंट पर बैठकर शपथ ग्रहण के लिए पहुंचने के सांसद के अरमानों पर दिल्ली पुलिस ने पानी फेरते हुए उन्हें बगैर ऊंट के संसद भवन जाने को मजबूर किया है‌। ऊंट पर बैठकर संसद के लिए जाते समय रोके जाने पर सांसद की पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस भी हुई है।

दरअसल राजस्थान से भारतीय आदिवासी पार्टी के टिकट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराकर निर्वाचित हुए इकलौते सांसद राजकुमार रोत मंगलवार को लोकसभा सदस्य की शपथ ग्रहण करने के लिए ऊंट पर बैठकर संसद की तरफ रवाना हुए थे।

क्योंकि उनकी जिद थी कि वह ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण करेंगे। जिस समय ऊंट पर सवार होकर सांसद सदन की तरफ जा रहे थे तो कुछ दूर जाते ही पुलिस में उन्हें रोक लिया।

पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर संसद की तरफ रवाना हुए सांसद पुलिस द्वारा रोक जाते ही बुरी तरह से भड़क गए और उनकी पुलिस के अधिकारियों के साथ बहस भी हुई। पुलिस ने बताया कि संसद भवन परिसर में जानवर को ले जाने की इजाजत नहीं है। अब सांसद ने इस मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही है।

Next Story
epmty
epmty
Top