हाथी से उतरे सांसद ने दिया इस्तीफा- अब धारण करेंगे नया चौला

हाथी से उतरे सांसद ने दिया इस्तीफा- अब धारण करेंगे नया चौला

नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई भगदड़ में शामिल होते हुए सांसद ने हाथी से उतरकर बहुजन समाज पार्टी से नाता तोड़ते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। बसपा का साथ छोड़ने वाले सांसद के अब नया चौला धारण करने के असर लगाए जा रहे हैं।

रविवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने हाथी से उतरने का एलान करते हुए बसपा से इस्तीफा दे दिया है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भेजें अपने इस्तीफे में सांसद रितेश पांडे ने कहा है कि मैंने सार्वजनिक जीवन में बसपा के माध्यम से प्रवेश किया था। बसपा मुखिया का मुझे मार्गदर्शन मिला और पार्टी पदाधिकारियों ने भी सहयोग दिया। पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने सांसद को हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति एवं समाज के गलियारे में चलना सिखाया। पार्टी का साथ छोड़ने का कारण बताते हुए सांसद ने कहा है कि पिछले लंबे समय से ना तो मुझे पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और ना ही नेतृत्व की ओर से मेरे साथ संवाद किया जा रहा है।


मैंने बसपा मुखिया और पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी से संपर्क एवं भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किए, लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकल सका। इसलिए सांसद ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। सांसद ने बसपा प्रमुख से अपना इस्तीफा स्वीकार करने की गुजारिश की है। बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देते हुए हाथी की सवारी छोड़ने वाले संसद के अब भगवा चोला धारण करने के आसार लगाए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top