केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी के बगैर आंदोलन की समाप्ति नहीं

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी के बगैर आंदोलन की समाप्ति नहीं

लखीमपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की जा रही 75 घंटे की महापंचायत में शामिल होने के लिये आये किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के ऊपर निशाना साधते हुए किसानों का आह्वान किया है कि वह इससे भी बड़े आंदोलन की तैयारी रखें। क्योंकि हालातों से ऐसा नहीं लग रहा है कि सरकार किसानों की मांगों को इतनी आसानी के साथ मान लेगी।

शुक्रवार को लखीमपुर स्थित राजा मंडी परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की जा रही 75 घंटे की महापंचायत के दूसरे दिन देशभर के विभिन्न स्थानों से आए किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद पर बने रहेंगे तब तक वह इस मामले में हो रही जांच को प्रभावित करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी 120 बी के आरोपी हैं और इस मामले के किसी भी मुलजिम को कहां पर होना चाहिए इस बात का भी सभी को पता है।

चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों के ऊपर दर्ज किए गए सभी मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएं और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में किसानों की जमीन को हड़पने का जो घिनौना खेल खेला जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

epmty
epmty
Top