4 साल बेमिसाल-युवा सम्मेलन में गिनाये सरकार के काम

4 साल बेमिसाल-युवा सम्मेलन में गिनाये सरकार के काम

खतौली। भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित किए गए युवा सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कार्यकर्ताओं से लोगों की समस्याओं को जानकार उनके निदान का आह्वान किया।

मंगलवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के खतौली ग्रामीण वार्ड नंबर 32 व्यवस्था में स्वच्छता प्रमुख तुषार चौहान के आवास पर भाजपा नगर मंडल की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, रूपेंद्र सैनी और धर्मेंद्र तायल ने शहीदी दिवस पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले आजादी के महानायक राजगुरु, सुखदेव और सरदार भगत सिंह के साथ अन्य शहीदों को नमन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि राज्य में अन्य सरकारें जो काम 70 साल में भी नहीं कर पाई थी उन्हे प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 4 साल के कार्यकाल में ही करके दिखा दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दौरान गडढा रहित सड़कों का निर्माण हुआ। आवश्यकता अनुसार प्रदेश में पुल बनवाए गए। सुकन्या विवाह योजना के अंतर्गत गरीब बालिकाओं के विवाह सरकार ने कराए। गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए गए। किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया। स्वच्छता के लिए लोगों के घरों में शौचालय निर्मित कराए गए। भाजपा महामंत्री सुरेश आर्य के संचालन में आयोजित किए गए युवा सम्मेलन में ऋषभ जैन, तुषार चौहान, मनोज चौहान, श्याम रहेजा, अश्वनी उपाध्याय, अमित कसाना, संदीप कश्यप, अमित उपाध्याय, मांगेराम पाल, अनुज कुमार आदि अनेक युवा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

















epmty
epmty
Top