गलतफहमी में ना रहे सरकार- होकर रहेगी महापंचायत- ना किसान रुकेगा..

गलतफहमी में ना रहे सरकार- होकर रहेगी महापंचायत- ना किसान रुकेगा..

चंडीगढ़। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार और प्रशासन किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहे। 12 जून को बुलाई गई महापंचायत होकर रहेगी, इसमें जाने से ना किसान रुकेगा और ना ही अपनी गिरफ्तारी देगा। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को दो टूक कहा है कि वातावरण में इस तरह की अफवाह तेजी के साथ चल रही है कि हरियाणा में पुलिस 12 जून को बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले किसानों को रोकने का प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा है कि पुलिस और प्रशासन तथा किसान किसी भी प्रकार की गलतफहमी में नहीं रहे, क्योंकि यह 28 तारीख नहीं है। लिहाजा महापंचायत में जाने से ना तो किसान रोके से रुकेगा और ना ही अपनी गिरफ्तारी देगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि 12 जून को पीपली कुरुक्षेत्र में बुलाई गई किसानों की महापंचायत में एमएसपी पर विचार विमर्श करते हुए किसान आगामी रणनीति तैयार करेंगे। हमारे किसान जेल में बंद है।

इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत जेल में बंद अन्य किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर बुलाई गई महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। उधर पुलिस प्रशासन ने किसान नेताओं के घर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिनमें लिखा गया है कि आप पीपली महापंचायत में शामिल होंगे, जिससे यातायात अवरुद्ध हो सकता है और कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। लिहाजा आपको हिदायत दी जाती है कि आप कानून व्यवस्था बनाकर रखें और 11 जून को अपना लिखित में जवाब या बयान दर्ज कराएं।

epmty
epmty
Top