लो जी MLA को दिखाई दी महंगाई-उठाई भत्ता बढ़ाने की मांग

लो जी MLA को दिखाई दी महंगाई-उठाई भत्ता बढ़ाने की मांग

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बजट सत्र में पेश किए गए साढे छह लाख करोड़ के भारी-भरकम बजट को कांग्रेस विधायक ने धोखा देने वाला बताते हुए विधायकों को खुश कर देने वाली बात सदन के भीतर रखी और उन्होंने कहा कि महंगाई आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भी बढी है। विधायक निधि की मौजूदा राशि पर्याप्त नहीं है। जिसे बढ़ाकर 5 करोड रूपये करना चाहिए। साथ ही विधायकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करनी चाहिए। आमतौर पर विपक्षी विधायकों के बोलने के दौरान होने वाली टोकाटाकी एमएलए के फायदे वाली बात पर सुनाई नही दी और ना ही सत्तापक्ष की ओर से विपक्षी विधायक की महंगाई भत्ते में बढोत्तरी की मांग का विरोध किया गया।

शनिवार को कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने बजट चर्चा में भाग लेते हुए बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि विधानसभा में पेश किए गए बजट में जो भी ऐलान किए गए हैं वह हकीकत से कोसों दूर हैं। सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है लेकिन क्या 2100 करोड़ की राशि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त है। इसी तरह उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। केवल इन्वेस्टर समिट से हुए फायदे गिना दिए गए हैं। लेकिन छोटे एवं मझोले कारोबारियों के लिए सरकार की क्या योजना है? वह पूरी तरह से साफ नहीं है।

उन्होंने कहा कि हर साल 200000 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए प्रदेश से बाहर जाते हैं। उन्हें प्रदेश में ही अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सरकार की ओर से कोई योजना पेश नहीं की गई है।

अंत में आराधना मिश्रा ने सभी विधायकों को खुश करने वाली बात विधानसभा के भीतर रखी। उन्होंने कहा कि महंगाई आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भी बढ़ी है, इसलिए विधायक निधि की मौजूदा राशि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि की राशि को बढ़ाकर 5 करोड रूपये करते हुए विधायकों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए।

epmty
epmty
Top