स्वामी प्रसाद मौर्य का हार पर स्यापा जारी-बोले ईवीएम में बड़ा खेल

स्वामी प्रसाद मौर्य का हार पर स्यापा जारी-बोले ईवीएम में बड़ा खेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से ऐन पहले योगी कैबिनेट में मंत्री पद छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को इलेक्शन में मिली हार रह रहकर बुरी तरह से परेशान कर रही है। समाजवादी पार्टी की हार को लेकर एक बार फिर से स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 3 सौ से अधिक सीटों पर जीती है, लेकिन ईवीएम में भाजपा की जीत हुई है। दोनों के इस अंतर को लेकर कोई ना कोई बड़ा खेल हुआ है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं के हाथों हार झेलने वाले राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी को 300 से भी अधिक सीट पर जीत हासिल हुई है। लेकिन ईवीएम खुलने के बाद भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जीत मिली है। उन्होंने बैलट एवं ईवीएम की जीत के अंतर को लेकर कहा है कि कोई ना कोई बड़ा खेल जरूर हुआ है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा जीती है, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल जरूर हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस बार अधिकतर सीटों पर पोस्टल बैलटों की गिनती में समाजवादी पार्टी आगे रही है। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की ओर से राज्य में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने के वादे के वजह से अधिकतर सरकारी कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है।

epmty
epmty
Top