जयंत से की गई शिकायत का हुआ असर - संजीव ने पहुँच कर दी आर्थिक सहायता

जयंत से की गई शिकायत का हुआ असर - संजीव ने पहुँच कर दी आर्थिक सहायता

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह के सम्मुख मुलाकात के दौरान की गई शिकायत ने तुरंत अपना असर दिखाया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रीति पाल के घर पहुंच कर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता ने 131000 रुपए की धनराशि दी और केक काटकर प्रीति पाल का जन्मदिन मनाया।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के गांव हाशमपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित राठी के साथ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने पैरिस ओलंपिक में पदक जीतकर जनपद और भारत का नाम विश्व पटेल पर रोशन करने वाली प्रीति पाल के घर पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान फूलों के गुलदस्ते के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं भाजपा नेता अमित राठी ने प्रीति पाल को 131000 रुपए की धनराशि दी।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं भाजपा नेता अमित राठी ने केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए प्रीति पाल को बर्थडे की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान के अलावा भाजपा नेता रविकांत प्रधान तथा अन्य भाजपा नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह जब शनिवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव हाशमपुर में प्रीति पाल के घर उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने की मुबारकबाद देने पहुंचे थे तो प्रीति पाल ने अपना दुखड़ा रोते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष कहा था कि उनके जनपद वापस लौटने के बाद से लोगों का उन्हें शुभकामनाएं देने का तांता लग रहा है। लेकिन कोई नेता उन्हें अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए परिवार की हालत उनको फूलों के अलावा कुछ भी आर्थिक मदद नहीं देकर जा रहे हैं।


epmty
epmty
Top