दो नाव की सवारी से चेयरमैन का फूला दम- ना इधर के ना उधर के रहे अकरम

दो नाव की सवारी से चेयरमैन का फूला दम- ना इधर के ना उधर के रहे अकरम

मुजफ्फरनगर। दो नावों की सवारी करने वाले चेयरमैन का इस कदर दम फूला कि आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल करने वाले अकरम भगवा होने के चक्कर में कानून के झमेले में फंस गए है। हालात ऐसे बने हैं कि अब अकरम ना तो आम आदमी पार्टी के और ना ही भारतीय जनता पार्टी के रहे हैं।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ने वाले हाजी अकरम नगर चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। हालांकि चुनाव के दौरान अपनाये गये गैर कानूनी चुनाव प्रचार के तौर तरीकों को लेकर चेयरमैन के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हुए थं। निवार्चन के बाद उनकी आम आदमी पार्टी के भीतर भारी अहमियत हो गई थी। लेकिन दुबे जी से चौबे जी बनने के चक्कर में अब चेयरमैन छब्बे जी बनकर रह गए हैं।

अपनी महत्वांकाक्षों को बुलंदियों पर पहुंचाने के हाल ही में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे थे तो इस दौरान सनद रखने के लिये मंत्री के साथ उन्होंने फोटोशूट भी कराया था।

मंत्री के वापस लौटने के बाद चेयरमैन के खुराफाती दिमाग में कांवड़ियों को शुभकामनाएं देने के माध्यम से सत्ता के नजदीक तक जाने का आइडिया आया। उन्होंने अपने इस आईडिया में खुद को भगवा साबित करने का प्रयास किया। इन्हीं प्रयासों के चलते चेयरमैन हाजी अकरम ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और कपिल देव के अलावा भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के फोटो लगवाकर होर्डिंग बनवाएं और उन्हें कस्बा समेत अन्य मुख्य स्थानों पर लगवा दिया।

रातो रात लगाई गई इन हार्डिंग पर जब अगले दिन सवेरे के समय लोगों की निगाह पड़ी तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे चेयरमैन हाजी अकरम आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हो। जैसे ही सोशल मीडिया पर हाजी अकरम के होर्डिंग के फोटो एवं वीडियो वायरल हुए तो भारतीय जनता पार्टी ने चेयरमैन की इस कारगुजारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनके बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया।

अब शाहपुर ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर चेयरमैन के होर्डिंग्स के ऊपर केंद्रीय एवं प्रदेशीय राज्य मंत्री तथा अन्य बीजेपी नेताओं के फोटो के साथ हार्डिग्स लगवाने वाले चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मंगलवार की देर शाम तहरीर दिए जाने का पता चलते ही चेयरमैन हाजी अकरम ने रातो रात अपने भगवा होने के हार्डिंग उतरवा दिए। चेयरमैन हाजी अकरम के आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने और बीजेपी की ओर से उन्हें अपना चेयरमैन नहीं बताने पर हो रही फजीहत को लेकर अब राजनीति के जानकारों द्वारा तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। कि ना तो खुदा ही मिला ना ही विसाले सनम। ना इधर के और ना ही उधर के रहे अब अकरम।

Next Story
epmty
epmty
Top