बग्गी में सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी बोला- बीजेपी मे दरी..

बग्गी में सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी बोला- बीजेपी मे दरी..

मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के लिए बग्गी में सवार होकर होकर पहुंचे उम्मीदवार ने बैंड बाजे की धुनों के बीच अपना नामांकन जमा किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दरी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है।

बृहस्पतिवार को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन जमा कराने पहुंचे पंजाबी संगठन के राकेश उप्पल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

रथ बग्गी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रत्याशी के आगे ढोल एवं बैंड बज रहा था। रथ पर सवार होकर चल रहे प्रत्याशी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।

महानगर के पल्लवपुरम के रहने वाले राकेश उप्पल ने इस दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका किसी के साथ कोई कंपटीशन नहीं है, क्योंकि बड़ी पार्टियों को महानगर से कोई उम्मीदवार नहीं मिला है, जिसके चलते बाहर से उम्मीदवार लाकर उन्हें मेरठ सीट पर उतारने पड़े हैं।

उन्होंने कहा है कि वह पंजाबी संगठन से हैं और होली दिवाली जिस तरह से उत्सव होते हैं, ऐसे ही लोकतंत्र के महापर्व के अंतर्गत मतदान भी उत्सव होता है।

राकेश उप्पल ने कहा है कि मतदाताओं के वोट लेने के लिए मुंबई के रहने वाले कलाकार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राम बताया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है।

epmty
epmty
Top