भाजपा सरकार के लिए खड़ी तपस्या करने वाले तपस्वी का पार्टी से मोहभंग

भाजपा सरकार के लिए खड़ी तपस्या करने वाले तपस्वी का पार्टी से मोहभंग
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। देश के भीतर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना को लेकर खड़ी तपस्या करने वाले भाजपा के कट्टर समर्थक एवं तपस्वी संदीप भगत का अब भाजपा से मोहभंग हो गया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने से आहत हुए संदीप भगत ने पार्टी से नाता खत्म करने का एलान करते हुए भविष्य में कभी भी पार्टी के साथ नहीं जाने की शपथ ली है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे भाजपा के कट्टर समर्थक एवं तपस्वी संदीप भगत का बताया जा रहा है। संदीप भगत ने वर्ष 2013 के दौरान देश के भीतर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना को लेकर खड़ी तपस्या की थी। बताया जा रहा है कि तपस्वी संदीप भगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राम मंदिर निर्माण को लेकर तकरीबन 5 बार खड़ी तपस्या कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कामना को लेकर भी संदीप भगत ने पिछले दिनों ही खड़ी तपस्या की थी। लेकिन अचानक से तपस्वी संदीप भगत का अब भाजपा से मोहभंग हो गया है। सोशल मीडिया पर जारी हो रहे वीडियो में तपस्वी संदीप भगत ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती है। बल्कि उनके साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किया जाता है। उन्हें पार्टी के भीतर वह सम्मान नहीं मिला है जिसके वह हकदार है। तपस्वी संदीप भगत ने कहा है कि उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा थी, परंतु भाजपा का कोई भी जिम्मेदार कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें मिलाने का आश्वासन पूरा नहीं कर पाया है। इसके लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी है, जिसके चलते सभी जगह अपमान के अलावा भाजपा की ओर से उन्हें कुछ भी नहीं मिला है। संदीप भगत ने पार्टी में हो रही उपेक्षा और सम्मान नहीं मिल पाने से आहत होकर अब भाजपा से अपना नाता खत्म करने का ऐलान करते हुए भविष्य में भी कभी पार्टी के साथ नहीं जाने की शपथ ली है। तपस्वी संदीप भगत ने हिंदू युवा वाहिनी से भी सदा के लिए अपना नाता खत्म कर लिया है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top