छात्र संघ चुनाव की प्रशासन ने नहीं दी अनुमति-ऊपर चढे छात्र नीचे कूदे

छात्र संघ चुनाव की प्रशासन ने नहीं दी अनुमति-ऊपर चढे छात्र नीचे कूदे

अयोध्या। छात्रसंघ इलेक्शन की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर उतरे छात्र प्रशासन के विरोध में महाविद्यालय की छत के ऊपर चढ गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसर छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्रों को नीचे उतारने के प्रयासों में लगे हैं। इसी बीच छत पर चढे दो छात्र नीचे कूद गये। पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को अयोध्या में छात्रसंघ चुनाव की मांग उस समय अधिक जोर पकड़ गई जब प्रशासन की ओर से छात्र संघ चुनाव की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में आंदोलन की राह पर उतरे छात्र साकेत महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए और पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गेट बंद करके नारेबाजी कर रहे छात्रों के आंदोलन की जानकारी जब पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को लगी तो वह तुरंत महाविद्यालय पर पहुंचे। लेकिन वहां का मुख्य द्वार बंद होने की वजह से पुलिस और प्रशासनिक अफसर केवल मूकदर्शक बनकर रह गए। पुलिस और प्रशासनिक अफसर अब छत के ऊपर चढ़कर नारेबाजी कर रहे छात्रों से नीचे उतर कर बातचीत करने की गुजारिश कर रहे तो दो छात्र छत से नीचे कूद गये। गनीमत इस बात की रही कि दोनों को अधिक चोट नही आई। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक छात्र संघ चुनाव की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी जाती है तब तक उनका आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा।

epmty
epmty
Top