ठाकुर ने कसा तंज- अब डिजिटल कैम्पेन से है अखिलेश को परेशानी

ठाकुर ने कसा तंज- अब डिजिटल कैम्पेन से है अखिलेश को परेशानी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि हार के डर से पूर्व मुख्यमंत्री को पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से शिकायत रहती थी जबकि इन दिनो उन्हे डिजिटल कैम्पेन रास नहीं आ रहा है।

यूपी में चुनाव अभियान के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा " अब अखिलेश यादव डिजिटल चुनाव कैम्पेन पर भी ठीकरा फोड़ रहे हैं जैसे पहले ईवीएम पर फोड़ते थे। उन्हे अगर लैपटॉप चलाना आता है तो डिजिटल कैम्पेन से क्यों पीछे भाग रहे हैं। क्यों हार का डर सता रहा है।" सोशल मीडिया पर इत्र कारोबारियों के साथ अखिलेश यादव की वायरल फोटो का जिक्र करते हुए सवाल किया " इत्र वाले का मित्र कौन है। जब इत्र वाले के घर छापा पड़ा तब उन्होने इत्र वाले का साथ दिया, इनकम टैक्स वालों का साथ नहीं दिया। अब डिजिटल चुनाव कैम्पेन पर भी ठीकरा फोड़ रहे हैं जैसे पहले ईवीएम पर फोड़ते थे। "

उन्होने कहा " हम सीना ठोक कर कहते हैं कि यूपी में दंगाइयों, माफियाओं के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है, वो मार्च में जब फिर से हमारी सरकार बनेगी तब भी जारी रहेगी। " अखिलेश यादव द्वारा बिजली को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुये उन्होने कहा " अखिलेश जी कह रहे हैं कि वो बिजली का बिल माफ करेंगे, अरे उनके जमाने में तो बिजली ही नहीं आती थी, तो अब बिजली फ्री कैसे करेंगे।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये हार का डर उस लाल रंग का सता रहा है जो कई लोगों के खून से जुड़ा हुआ है, ये डर गरीबों की जमीन कब्जाने का है। जो गरीब की रोटी छीनने का, उसकी जमीन छीनने का है। अखिलेश सरकार में गुंडाराज, माफिया राज को संरक्षण देने का काम होता था, ये डर आज भी उनके जेहन में है। जब भ्रष्टाचार का पैसा पकड़ा जाता है ,उस पर कोई साफ टिप्पणी अखिलेश नही कर पाते हैं।



epmty
epmty
Top